भोपाल: राजधानी भोपाल में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Bhopal) हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद में आग लग गई। सड़क हादसा लालघाटी पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि, गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि, अनियंत्रित हो गई जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि घटना की जानकारी मिलते हुए पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है।
देवास में तीन लोग जिंदा जले
बता दें कि, एक दिन पहले ही यानी शुक्रवार देर रात मध्य प्रदेश के देवास जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। यहां दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी। इस हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ था हादसा
यह हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर भौंरासा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिकखेड़ी कंजर नाके के पास हुआ। यहां डंपर और एक टेंपो ट्रैवलर के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई। यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वाहनों में आग लग गई और ट्रेवलर में फंसे तीन लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।