इंदौर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शादी-पार्टियों में मेहमानों की संख्या अब कम कर दी है। वहीं कोरोना से पार पाने की मुहिम में शामिल विधायक संजय शुक्ला ने अपने बेटे की शादी को लेकर एक सराहनीय कदम उठाया है। दरअसल, विधायक शुक्ला ने बताया कि बेटे आकाश की शादी 9 दिसंबर को होने जा रही है। वहीं अब तक शादी के करीब 25 हजार कार्ड बंट चुके हैं। शादी में बड़ी संख्या में परिचित शामिल होने वाले थे लेकिन शहर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने के कारण विधायक ने बेटे के 4 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले समारोह में स्नेह भोज और मांगलिक आयोजन को निरस्त कर दिया है।
शादी की तैयारियां करीब एक महीने से चल रही थी
विधायक शुक्ला के अनुसार विवाह की तैयारी और निमंत्रण का कार्य एक महीने से चल रहा था। लेकिन अचानक कोरोना का प्रकोप बढ़ने से विधायक शुक्ला व उनके परिवारजनों ने तय किया है कि कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सिर्प परिवार द्वारा विवाह की रस्में पूरी की जाएंगी। इसके साथ ही विधायक ने अपने रिश्तेदारों व मित्रों से आग्रह किया है कि वे अपनी बधाइयां, शुभकामनाएं व आशीर्वाद सोशल मीडिया के माध्यम से दे सकते हैं।
शुक्ला ने कहा कि जल्द ही वैक्सीन आने वाली है, तब तक सावधान रहना होगा। हम सब मिलकर कोरोना से जंग जीतेंगे और स्नेह भोज का आयोजन महामारी समाप्त होने पर फिर से किया जाएगा। शादी की प्लानिंग को कैंसिल करने का कार्य किया इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने। शुक्ला ने सोशल मीडिया के जरिए आमंत्रित किए गए लोगों से क्षमा मांगते हुए घर से ही वर-वधु को आशीर्वाद देने की अपील की है।