मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन और अभिनेता राजीव निगम comedian rajeev nigam के नौ साल के बेटे देवराज (comedian rajeev nigam son devraj passes away )का निधन हो गया है। नौ साल के बेटे देवराज के निधन की राजीव निगम ने खुद। बेटे के निधन के बाद उन्होनें सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक पोस्ट लिखा है। राजीव ने पोस्ट में लिखा कि , ‘क्या सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट है, मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया। बिना बर्थडे केक काटे, पगला ऐसा कोई गिफ्ट देता है क्या’?
2018 में खराब होनी शुरू हुई थी तबियत
बताया जा रहा है कि राजीव निगम का बेटे (rajeev nigam son ) देवराज की तबियत 2018 में खराब हुई थी। जानकारी मिली है कि देवराज दोस्तों के साथ खेलकर घर लौटे थे। इसके बाद वह कोमा में चले गए थे। तब राजीव ने लोगों से प्रार्थना की थी कि उनके बेटे के लिए दुआ कीजिए। बेटे की गिरती सेहत ने राजीव की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। उन्होंने अपनी फिल्म ‘हर शाख पर उल्लू बैठा है’ की शूटिंग बड़ी ही मुश्किलों के बीच पूरी की थी। गौरतलब है कि इसके पहले सात अगस्त को राजीव के पिता का भी देहांत हो गया था।