भोपाल: वॉट्सऐप का नया फीचर ( Whatsapp new feature) लॉन्च हुआ है। इस फीचर की काफी दिनों से लगातार चर्चा हो रही थी, जिसके बाद आखिरकार यूजर्स के लिए नया डिसअपीयरिंग फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर से अब भेजे गए मैसेज ऑटोमेटिक गायब या डिलीट हो जाएंगे। ये ग्रुप और इंडिविजुअल चैट दोनों पर काम करेगा।
ग्रुप चैट में मिलेगा फायदा
डिसअपीयरिंग फीचर का फायदा खासकर उन ग्रुप्स को मिलेगा जिसमें लगातार और लंबी चैट होती हैं। इस फीचर के माध्यम से अब चैट खुद ब खुद डिलीट हो जाएगी। क्योंकि ग्रुप्स के मैसेज यूजर भी डिलीट नहीं करता और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जाती है। कई बार जब हम चैट डिलीट नहीं करते हैं तब वॉट्सऐप हैंग होने लगता है।
गूगल प्ले स्टोर से मिलेगा अपडेट
वॉट्सऐप के इस नए फीचर का अपडेट सभी यूजर्स को धीरे-धीरे मिलेगा। इसके आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर वॉट्सऐप का अपडेट चेक करते रहें।
ऐसे करें सेटिंग को अप्लाई
– आप जिस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट पर इस फीचर को अप्लाई करना चाहते हैं उसे ओपन करें
– अब चैट के प्रोफाइल पर जाएं या फिर कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें
– यहां नीचे की तरफ आपको Disappearing Messages का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर टैप करें
– यहां टैप करते ही Continue का प्रॉम्प्ट आएगा, इस पर फिर से टैप कर लें
– अब उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के लिए ये फीचर ऑन हो जाएगा, जिसका मैसेज चैट बॉक्स में नजर आएगा