नई दिल्ली: दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में शुक्रवार को 268 रुपये की तेजी देखने को मिली। वहीं दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरट 10 ग्राम सोने का भाव 50,812 रुपये रहा। लेकिन पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में सोना की कीमतों में तेजी रही और सोने का भाव 50,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और चांदी 59,077 रुपये प्रति kg पर बंद हुई थी। वहीं आज सोने की कीमतों में लिवाली बढ़ने से चांदी की कीमत भी 1,623 रुपये का उछाल रहा। इसका भाव 60,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
सोने के भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav) में ये उतार-चढ़ाव मुख्य रूप से डॉलर के भाव में उतार-चढ़ाव के कारण देखने को मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,873 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया, जबकि चांदी 23.32 डॉलर प्रति औंस पर
विशेषज्ञों के अनुसार पिछले करीब एक पखवाड़े से सोने के भाव में तेजी थम गई है। 24 कैरट के 10 ग्राम गोल्ड (Today Gold Rate) की कीमत 50-51 हजार के बीच बना हुआ है। वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत भी 46 से 47 हजार के बीच की है। सोना और चांदी की कीमत में अभी दो दिन में कुछ कमी आई है।
कोविड-19 महामारी के बीच सोने की मांग में काफी कमी
सोने और चांदी के आयात में कमी से देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद मिली है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 महामारी के बीच सोने की मांग में काफी कमी आई है, जिससे आयात घटा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में सोने का आयात 13.16 अरब डॉलर या 91,440 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में चांदी का आयात भी 56.5 प्रतिशत घटकर 68.53 करोड़ डॉलर या 5,185 करोड़ रुपये रह गया।