अमरपाटन: नवरात्रि के पावन पर्व पर मां दुर्गा के साथ ही कन्याओं की भी पूजा की जाती है। लेकिन अमरपाटन में अधविश्वास का ऐसा मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग की पूजा नहीं बल्कि उसे बूरी तरह पीटा गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस ह्रदय विदारक घटना को देखने के लिए कई लोग इकट्ठा थे, लेकिन किसी ने इसे रोका नहीं।
दरअसल, अमरपाटन के नादों गांव में अंधविश्वास झाड़-फूंक और भूत-प्रेत के नाम पर मासूम पर ऐसा जुल्म ढाया गया कि आपकी आत्मा भी कांप उठेगी। यहां दुर्गा पंडाल में नाबालिग को जानवरों की तरह पीटा गया। बेरहमी से बाल पकड़कर घसीटा गया और ईश्वरदीन गुप्ता नाम का पंडा कहे जाने वाला शख्स बाल पकड़कर उस बच्ची को पटकता रहा। वह मासूम दर्द से कराहती रही और असहनीय दर्द से चीखती रही।
अब सवाल ये हैं कि आखिर ये कौन-सी आस्था है जहां एक मासूम से जानवर जैसा सलूक किया गया। ये अंधविश्वास भी कैसा है। जहां इंसान को इंसान ही नहीं समझा गया और सबसे बड़ा सवाल उस पंडाल में बैठे दर्जनों मूकदर्शकों पर भी हैं कि आखिर उनकी संवेदनाएं कहां चली गईं थी। जो किसी ने अंधविश्वास के नाम पर हुए इस बेरहम खेल को रोकने की कोशिश नहीं की।