नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आयकल विभाग ने रिटर्न भरने की आखिरी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक जो लोग रिटर्न भरने के साथ ऑडिट रिपोर्ट नहीं लगाते उन लोगों के लिए 2019-20 के लिए रिटर्न भरने की तारीख 31 दिसंबर हो गई है। पहले इसके लिए आखिरी तारीख 30 नवंबर 2020 तय थी। वहीं जो लोग रिटर्न में ऑडिट रिपोर्ट लगाते हैं उनके लिए ( IT Return) भरने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2021 है।
In view of constraints being faced by taxpayers due to COVID-19,CBDT further extends due dates for various compliances for FY 2019-20:
The due dt of furnishing Income Tax Returns(ITRs)for taxpayers whose accounts require to be audited has been extended to 31st, January,2021 (1/5) pic.twitter.com/cWWbXu80K9— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) October 24, 2020
तीसरी बार बढ़ाई गई IT Return भरने की तारीख
इससे पहले सरकार ने मई में वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दी थी। अब इसे बढ़ाकर 31 दिसंबर किया गया है।
वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 30 नवंबर तक दाखिल करना है IT Return
कोरोना काल में केंद्र सरकार ने करदाताओं को राहत देते हुए वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की डेडलाइन को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर तय की गई थी।