भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा डबरा (Dabra) में मंत्री इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का मामले में प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इमरती देवी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एक तरफ जहां प्रदेश के सीएम शिवराज ने प्रदेशव्यापी मौन धरना प्रदर्शन का किया वही दूसरी तरफ मंत्री इमरती बोलीं ने मीडिया को बयान देते हुए कमलनाथ पर कई तरह के आरोप लगाए है। मंत्री इमरती देवी ने कहा कि ये लोग मध्यप्रदेश को जानते नहीं हैं। कहां के हैं, पता नहीं है। इन्हें मध्यप्रदेश में रहने का हक नहीं है। एक मां, बहन बेटी से इस तरह की बात कहना बहुत अपमानजनक है।
इमरती देवी ने कमलनाथ के "आइटम" बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ यह मुख्यमंत्री बनने आए थे। कुर्सी छिन गई तो पागल हो गए हैं। #ImartiDevi #kamalnath #itembyaan #BansalNews #BansalNewsMPCG #BreakingNews #BansalGroup #NEWS pic.twitter.com/uW1S1lY3Fl
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 19, 2020
महिलाओं की इज्जत करना नहीं आता
मंत्री इमरती देवी ने कहा कि महिलाओं की कमर में हाथ डालकर फोटो खीचाने वाले क्या जानें औरतों की इज्जत। इमरती देवी ने कहा कि वह बंगाल का आदमी है वो क्या जाने औरतों को इज्जत। इमरती ने कहा कि वो बंगाल से आया है और जब से सीएम की कुर्सी की चली गई तब से वो पागल हो गया है। इमरती देवी ने कमलनाथ के “आइटम” बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ यह मुख्यमंत्री बनने आए थे। कुर्सी छिन गई तो पागल हो गए हैं। महिलाओं की इज्जत करना नहीं आता। महिलाओं को घूरता रहता है।
इमरती देवी ने कमलनाथ के "आइटम" बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ यह मुख्यमंत्री बनने आए थे। कुर्सी छिन गई तो पागल हो गए हैं। #ImartiDevi #kamalnath #itembyaan #BansalNews #BansalNewsMPCG #BreakingNews #BansalGroup #NEWS @INCMP pic.twitter.com/IPjRsbMc9D
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 19, 2020
महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता होगा
इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ ने जो भी किया और कहा वह स्वाभाविक था। क्योंकि वह मध्यप्रदेश के नहीं है इसलिए उन्हें मध्य प्रदेश की संस्कृति के बारे में भी नहीं पता। यहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है परंतु वह जहां से हैं वहां शायद महिलाओं का सम्मान नहीं किया जाता होगा। इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के लिए आए थे। मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छिन गई तो पागल हो गए हैं। यहां वहां कुछ भी कहते रहते हैं। महिलाओं का सम्मान करना कमलनाथ को कभी नहीं आता। आपने पहले भी देखा था, मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बेटी की उम्र की हीरोइन की कमर में हाथ डाल कर खड़े थे।
कमलनाथ को पार्टी से बाहर निकालने की अपील की
इसके पहले कमलनाथ (Kamlnath) के बयान से आहत हुई बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी (Imrati Devi) मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगीं थी। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वे कमलनाथ को अपना बड़ा भाई मानती थीं। उनका पांव छूती थी लेकिन उन्होंने सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया है। इस दौरान इमरती देवी ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ को पार्टी से बाहर निकालने की अपील की।
चुनाव आयोग से की शिकायत
आपको बता दें, पूर्व सीएम कमलनाथ डबरा ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मंत्री इमरती देवी पर हमला करते हुए मजाकिया अंदाज में उन्हें आइटम बोल दिया। जिसे लेकर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है। बीजेपी कमलनाथ के बयान को महिलाओं का अपमान बता रही है। साथ ही बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की है।
कांग्रेस बोली भाजपा खुद कर रही अपमान
एक दिन पहले कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मीडिया को जानकारी ने दी थी कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने डबरा की सभा में दिए गए भाषण में कहीं भी उन्होंने इमरती देवी के नाम का जिक्र तक नहीं किया , भाजपा खुद मंत्री इमरती देवी का अपमान कर रही है। नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज ग्वालियर जिले के डबरा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए अपनी बातें रखी।