भांडेर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव MP By-Election Date 2020 को लेकर आज ज्योतिरादित्य सिंधिया भांडेर, डबरा, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व में मंडल सम्मेलन में शमिल हुए। इस सम्मेलन के माध्यम से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता को सरकार की विकास और कल्याणकारी योजनाओं का की जानकारी दी। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के दम पर हम उपचुनाव में प्रचंड सीटों से जीतने जा रहे हैं।
भांडेर विधानसभा के सालोन बी में मंडल सम्मेलन में उपस्थित होकर भाजपा के जाबांज़ कार्यकर्ताओं से रूबरू हुआ। आप कार्यकर्ता साथी ही पार्टी की असली ताकत हैं। हमें मप्र की सभी 28 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाना है। pic.twitter.com/Ex4VVMIYhV
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 10, 2020
28 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाना है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भांडेर विधानसभा के सालोन बी में मंडल सम्मेलन में उपस्थित होकर भाजपा के जाबांज़ कार्यकर्ताओं से रूबरू हुआ। कार्यकर्ता साथी ही पार्टी की असली ताकत हैं। हमें मप्र की सभी 28 विधानसभा सीटों पर कमल खिलाना है।
इंदरगढ़ में आत्मीय अभिनंदन के दौरान-आपका यही प्रेम और स्नेह मेरी सबसे बड़ी ताकत है। pic.twitter.com/JQURp0af2R
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 10, 2020
भांडेर में कार्यक्रम के दौरान अतिथि शिक्षकों को लेकर सिंधिया ने बड़ा बयान दिया। सिंधिया ने कहा कि बीजेपी सरकार अतिथि शिक्षकों की मांगें जरूर पूरी करेगी। सिंधिया ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार का साथ इसीलिए छोड़ा क्योकि कांग्रेस सरकार ने अतिथि शिक्षकों, किसान, मजदूरों के साथ न्याय नहीं किया। इतना ही नहीं उन्होनें कहा कि मांग पूरी नहीं होने के लिए कमलनाथ-दिग्विजय सिंह जिम्मेदार है।