भोपाल। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पूर्व सीएम पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कमलनाथ के घमंड ने कांग्रेस का नुकसान किया है। बीजेपी चाहती तो 2018 में ही सरकार बना सकती थी,लेकिन बीजेपी मैनेज करने का काम नहीं करती है। अब चाहे कांग्रेस कितना ही जोर लगा ले कुछ भी होने वाला नहीं है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।
ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा
उधर शिवराज ने एक बार फिर ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कमलनाथ पर निशाना साधा और कांग्रेस पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के झूठे वादों से डिफाल्टर बन चुके किसानों को राहत दूं,फसल खरीदूं, फसल बीमे से नुकसान का भुगतान करूं, छात्रों को प्रोत्साहन दूं, बेटियों का कन्यादान करूं ,स्ट्रीटवेंडर्ज को ऋण दूं या फिल्मी सितारों का मजमा लगाकर तमाशा रचाऊं। हमें ना तो ‘तमाशों’ की राजनीति आती है ना ही ‘तमाचों’ की। हमें तो सिर्फ़ जनता की सेवा की नीति आती है।
हे ईश्वर! मुझे तुम इतनी शक्ति देना की हर तरह से में मध्यप्रदेश की सेवा कर पाऊँ।
कमलनाथ ने भी ट्वीट कर बोले
कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि इन 15 माह में हमने इन सब कामों के साथ ही प्रदेश की पहचान बदलने का काम भी किया। आपकी सरकार में प्रदेश के माथे पर लगे महिलाओं में अत्याचार में नंबर वन ,किसानों की आत्महत्याओं में नंबर वन ,बेरोजगारी में नंबर वन ,भ्रष्टाचार में नंबर वन ,मजदूरों के उत्पादन में नंबर वन है
कमलनाथ ने कहा कि हमने महिलाओं को सम्मान ,सुरक्षा प्रदान की ,प्रदेश में गौशाला का निर्माण शुरू कराया ,पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने का काम किया ,कन्या विवाह की राशि बढ़ायी , सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी बढ़ाई ,जनता को सस्ती बिजली भी प्रदान की ,अतिवृष्टि से खराब फसलों का तत्काल मुआवजा भी दिया।