सरकारी अस्पताल में महिला डॉ ने प्रसूता के उपचार करने के लिए मांगे 2000 रुपए, वीडियो वायरल

राजगढ। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खुजनेर में एक प्रसूता अपने परिजनों के साथ खुजनेर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंची थी। स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ एक महिला चिकित्सक ने प्रसूता के उपचार करने के लिए लिए दो हजार रुपए की मांग की तो प्रसूता के परिजनों ने महिला चिकित्सक से पैसे कम करने की बात करते हुए दो हजार रुपए प्रदान किए यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चिकित्सक ने ₹2000 की मांग की
जिले के संडावता निवासी संजय बैरागी की पत्नी रीना को उपचार के लिए परिजन खुजनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे जहां बिल्डिंग की शिकायत के उपचार करने के लिए महिला चिकित्सक ने ₹2000 की मांग की। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला चिकित्सक डॉ शीला सिंह प्रसूता के परिजनों से ₹2000 की मांग कर रही है परिजन पैसे कम करने की कह रहे हैं महिला चिकित्सक नहीं मान रही है। वायरल वीडियो में प्रसूता के परिजन द्वारा पैसे देने का जिक्र है। वीडियो में महिला चिकित्सक ₹200 दूसरे कर्मचारी को प्रदान करने कि बात कह रही है।