भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद में बीजेपी और सक्रिय हो गई है। बीजेपी कार्यालय में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक चल रही है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशियों का एलान हो सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही प्रत्याशियों को लेकर बयान दे चुके हैं। कांग्रेस से आए सभी पूर्व विधायक बीजेपी के प्रत्याशी होंगे ये तो तय अब औपचारिक एलान होना बाकी है।
बीजेपी चुनाव समिति की बैठक
बीजेपी कार्यालय में बीजेपी चुनाव समिति की इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, फग्गन सिंह कुलस्ते, संगठन महामंत्री सुहास भगत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। बैठक में नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भी सम्मान किया जाएगा,जिसमें कैलाश विजयवर्गीय का भी सम्मान होना है।
प्रदेश कार्यालय, @BJP4MP में आयोजित कार्यक्रम। https://t.co/9AkuUUb5f8
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 30, 2020
संघ कार्यालय पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे। भोपाल पहुंचने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ कार्यालय समिधा पहुंचे। संघ कार्यालय समिधा में ज्योतिरादित्य सिंधिया संघ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहे। उपचुनाव के बीच इस मुलाकात को खास माना जा रहा है। आप को बता दें कि एमपी में 28 विधानसभा सीटों उपचुनाव होना है।