भोपाल। राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र के दाना पानी रेस्टोरेंट स्थित बावड़िया कला ओवर ब्रिज के पास आज एक ट्रक ने दो बाइक सवार को कुचल दिया। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हादसे के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गई। इसमें बाइक चलाने वाला बच गया, लेकिन उसके पीछे बैठक 19 साल के युवक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर ने बागसेवनिया थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मृतक की पहचान 19 वर्षीय राहुल पिता किशोर नागले हबीबगंज के रूप में हुई। राहुल प्राइवेट काम करता था।
रविवार सुबह करीब 10 बजे राहुल अपने दोस्त मनीष उईके के साथ बाइक पर शाहपुरा से बागसेवनिया के लिए निकला था। बाइक मनीष चला रहा था। मनीष ने ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बाइक समेत ट्रक के नीचे आ गया। हादसे के दौरान मनीष बाइक से उछलकर नीचे गिर गया। इस कारण वह ट्रक के नीचे आने से बच गया, जबकि राहुल की ट्रक के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।