भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक आदेश जारी किया है। आदेश में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने भोपाल की सभी किराना और सांची पार्लर को रात 8:00 बजे तक खुलने की बात कही है। आदेश में कहा गया कि रात 8 बजे के बाद किराना और सांची पार्लर की दुकान बंद करने के आदेश जारी किए है। कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी नियमों को पालन करने की बात कही है।
लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं
मध्य प्रदेश मेें लॉकडाउन लगाने को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ की तरह लॉकडाउन नहीं लगेगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लॉकडाउन लगाए जाने के कयासों को खारिज कर दिया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन लगाने की सरकार की कोई योजना नहीं है।