भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवन विभाग ने कोरोना के चलते बस ऑपरेटर्स का 5 महीने का टैक्स माफ कर दिया है। परिवहन विभाग ने आदेश जारी कर 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक का टैक्स माफ किया है साथ ही सितंबर के टैक्स में भी बस ऑपरेटर्स को 50 फीसदी की छूट दी गई है। वहीं टैक्स जमा करने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ाई गई है। आपको बता दें सीएम शिवराज ने टैक्स माफ करने का एंलान किया था।
ये है मामला
कोरोना काल में बसों को संचालन बंद था। बसों का संचालन बंद होने से बस ऑपरेटर्स लंबे समय से टैक्स छूट की मांग कर रहे थे। प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के पक्ष में सीएम शिवराज पहले ही टैक्स माफ करने का एंलान किया था ,लेकिन आदेश आज जारी हुए है।