भिलाई: जिले के चंदूलाल चंद्राकर कोविड सेंटर ( Chandulal Chandrakar covid center) में एक कोरोना मरीज (Corona patient ) द्वारा डॉक्टर के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना संक्रमित मरीज ने इलाज कर रहे डॉक्टर के हाथ पर दांतों से काट लिया।
डॉक्टर से कोरोना मरीज की बदसलूकी
यह घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। जब स्वास्थ्य कर्मी मरीज का इलाज कर रहा था। इसी दौरान मरीज और स्वास्थ्य कर्मी के बीच विवाद हो गया। तभी गुस्साए मरीज ने स्वास्थ्य कर्मी के हाथ को दांत से काट लिया। स्वास्थ्य कर्मी के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे मरीज से दूर किया।
सेंटर प्रभारी ने दिए मामले में जांच के आदेश
स्वास्थ्य कर्मी की पहचान सुमीत नाम से की गई है। अभी सुमीत का इलाज कराया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोविड सेंटर के प्रभारी खुद इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, नियमितीकरण की मांग को लेकर पहले ही प्रदेश के 13 हजार संविदा कर्मचारी हड़ताल पर हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पहले ही चरमराई हुई है। ऐसे में मरीजों द्वारा स्वास्थ्य कर्मी के साथ ऐसे व्यवहार ने उनके गुस्से को और बढ़ा दिया है।