भोपाल: मध्यप्रदेश (Rainfall in MP) में मॉनसून एक बार फिर से दस्तक देने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पूर्वी मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में मानसून (Weather forecast) सामान्य रहा। वहीं बात अगर अगले 24 घंटों की करें तो मौसम विभाग ने 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
7 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, धार, देवास, अनुपपूर, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में गरज चमक के साथ भारी बारिश की हो सकती है। इससे लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी और ठंडक बनी रहेगी।
4 जिलों में अति भारी की संभावना
मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 संभागों मंडला, बालाघाट, सिवनी, डिंडौरी में अति भारी बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में बरस चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने इसी के साथ सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशगाबाद, इंदौर और उज्जैन संभाग में गरज चमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की भी संभावना जाहिर की है।
बंगाल की खाड़ी में बना दबाव
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने से बारिश कहीं कहीं होगी लेकिन मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। तेज धूप व उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी।,