भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ मतदाताओं से भावनात्मक अपील करेंगे। 18 और 19 सितंबर को उनका ग्वालियर चंबल का दौरा है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व सीएम कमलनाथ का भावनात्मक पत्र लेकर जाएंगे। कांग्रेस उपचुनाव में ये प्रचारित करेगी कि बीजेपी ने एक चुनी सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से गिरा दिया।
बीजेपी ने तंज कसा
उधर कमलनाथ के ग्वालियर दौरे पर बीजेपी ने तंज कसा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेता साइबेरियन पक्षी की तरह हैं,सिर्फ एक सीजन में ही क्षेत्र में नजर आते हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ 15 महीने ग्वालियर चंबल में झांकने तक नहीं गए। अब उपचुनाव में वोट मांगने जा रहे हैं।
18-19 सितंबर को ग्वालियर दौरे पर रहेंगे कमलनाथ
ग्वालियर-चंबल में 16 सीटों पर उपचुनाव होना है इसी के चलते ग्वालियर में पूर्व सीएम कमलनाथ के दौरे से पहले बीजेपी ने बड़ा हमला बोलना शुरू कर दिया है बता दें 18-19 सितंबर को पूर्व सीएम कमलनाथ ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कमलनाथ महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर भी जाएंगे और कमलनाथ रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कमलनाथ अंचल में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।
स्वागत की तैयारियां तेज
जानकारी के अनुसार कमलनाथ 18 सितंबर को ग्वालियर दौरे पर आ रहें है। कमलनाथ एयरपोर्ट से सीधे रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पहुंचेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अंचल में चुनावी शंखनाद की शुरूआत करेंगे। कमलनाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने स्वागत की तैयारियां तेज कर दी है। कमलनाथ के स्वागत के लिए ग्वालियर चंबल अंचल के सभी कार्यकर्ता जुटेंगे।