राजस्थान। सड़क हादसे में एक कर्नल और उनके दोस्त की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के विंध्य के सीधी जिले से ताल्लुक रखने वाले कर्नल मनीष सिंह चौहान की सड़क हादसे से मौत के पूरे क्षेत्र और प्रदेश में शोक की लहर छा गई। जानकारी के अनुसार कर्नल मनीष सिंह चौहान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर पुर तैनात थे।आज सुबह कर्नल मनीष सिंह चौहान अपनी टोली के साथ बीकानेर-जयपुर हाइवे पर जा रहे थे तभी हादसा हो गया।
दो लोगों की हुई मौत
राजस्थान के बीकानेर-जयपुर हाइवे पर शनिवार सुबह हुए इस हादसे में भारतीय सेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि जिस आधिकारिक वाहन में दोनों अधिकारी सवारी कर रहे थे, वह दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमेंं कर्नल मनीष सिंह चौहान और मेजर नीरज शर्मा की मौत हो गई है। वही अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Col MS Chauhan (CO of a SIKH LI unit) and Maj Neeraj met with a fatal accident near Bikaner this morning. Two other critically injured Jawans have been admitted in civil hospital. Buddy of Col. Chauhan has also passed away in the accident. Col Chauhan during shooting of Lakshay. pic.twitter.com/yqQ8G45XGU
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 12, 2020
किरदार के रूप में काम किया था
जानकारी के अनुसार कर्नल मनीष सिंह चौहान अपनी टोली के संग बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ की ओर जा रहे थे। तभी अचानक जीप का टायर फट जाने से दर्दनाक हादसा हो गया।
फिल्म लक्ष्य में एक किरदार के रूप में काम किया था
कर्नल मनीष सिंह चौहान ॠतिक रोशन के साथ फिल्म लक्ष्य में एक किरदार के रूप में काम किया था। साल 2004 में आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्टर किया था।