भोपाल। सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि 18 तारीख को 12 बजे प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 4600 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना के भेज दिए जाएंगे। 12 तारीख को 11 बजे PM मोदी जी 1.75 लाख गरीबों को मकान में गृह प्रवेश कराएंगे, 3 साल में मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि देश के हर वर्ग के नागरिकों के जीवन में प्रधानमंत्री मोदी ने आनंद और प्रसन्नता के रंग भरने के प्रयास किये हैं जिसके सार्थक परिणाम आ रहे हैं। उनके करकमलों द्वारा 12 अगस्त को प्रदेश के करीब 1.75 लाख नागरिकों का पीएम आवास योजना के अंतर्गत निर्मित मकानों में गृहप्रवेश किया जाएगा।
नया साल: वर्ष 2024 सियासी कटुता का सर्वोच्च काल, देशहित में 2025 में इसकी गति और प्रभाव कम करें सियासतदान
New Year 2025: अंग्रेजी तिथि के नए साल 2025 में हम प्रवेश कर गए हैं। नया साल भी अलग-अलग है।...