नई दिल्ली: आज यानी 11 सितंबर को जेईई मेन्स का रिजल्ट (JEE Main result 2020) घोषित हो सकता है। रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency-NTA) के ज़रिए की जा सकती है। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर पर लिखा कि जेईई मेन्स 2020 रिजल्ट घोषित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है और बहुत जल्द ही नतीजों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
My heartfelt thanks to all students and parents for reposing trust in the government and participating in #JEEMain exam. Process for result declaration has begun and results will be announced soon. @PIB_India @MIB_India @EduMinOfIndia @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) September 9, 2020
सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियली वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जेईई मेन परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) 8 सितंबर 2020 को जारी की गई थी।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने देशभर में फैले विभिन्न केंद्रों पर 1 से 6 सितंबर 2020 तक जेईई मेन्स 2020 परीक्षा (JEE Mains 2020 Exam) दो पालियों में सुबह और दोपहर में आयोजित की गई थी। जिसमें देशभर के करीब 8,58,273 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए था। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए उपस्थित होने के लिए योग्य माना जाएगा।