रायपुर: राजधानी के कोविड सेंटर में पोस्टेड जूनियर डॉक्टरों (junior doctors strike ends) ने आज हड़ताल खत्म कर दी है। सरकार द्वारा दो महीने का स्टाइपेंड (stipend bill) करीब 1.5 करोड़ का बिल पास होने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल (Protest) समाप्त करने का फैसला लिया।
हड़ताल खत्म होने के बाद सभी डॉक्टर पहले की तरह अपने काम पर लौट आए हैं। दरअसल पिछले पांच महीनों का स्टाइपेंड ना मिलने के कारण सभी जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे। जिसके कारण कारण कोविड सेंटर सभी व्यवस्थाएं ठप हो गई थी।
इसे भी पढ़ें- एमपी की पॉलिटिक्स में ‘मोटू और पतलू’ की एंट्री, … माफ करें गद्दार
सभी जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल में चले जाने के बाद से ही अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई गई थी। जिसे देखते हुए सरकार ने दो महीने का स्टाइपेंड जारी करने के साथ ही तीन महीने के स्टाइपेंड को भी जल्द जारी करने का आश्वासन दिया है।