रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। फैसला के अनुसार, 3 दिन तक मंत्रालय बंद रहेगा और वीकली रोस्टर के अनुसार कर्मचारी ड्यूटी करेंगे।
सीएस आरपी मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया। जानकारी के अनुसार, एक हफ्ते काम करने के बाद कर्मचारी 14 दिन तक आइसोलेशन में रहेंगे। वहीं शुक्रवार से मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों को सेनेटाइज करने साप्ताहिक रोस्टर बनाने के लिए भी कहा गया है।
इसके अलावे दफ्तर में एक तिहाई अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा सकेगी। साथ ही मंत्रालयों में संयुक्त सचिव, उप सचिव एवं अपर सचिव में से कोई एक ही मौजूद रहेगा।