नई दिल्ली: रेलवे द्वारा 12 सितंबर से चलाई जाने वाली 80 स्पेशल ट्रेनों के टिकट की बुकिंग शुरु हो चुकी है। वहीं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप अपनी यात्रा का टिकट बुक करा सकते हैं। अगर आप IRCTC की मोबइल एप डाउनलोड करके टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आप उससे भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें की पिछले 5 महीनों से कोविड 19 ( covid 19 ) के चलते ट्रेनों के पहिए थमें हुए थे। जिसके बाद कुछ यात्री ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया, जिसमें अब 80 ट्रेनें चलाने की अनुमति दी गई है।
लेकिन कोरोना काल के बाद ट्रेनों में मिलने वाली सुविधा व नियमों के साथ ही साथ ट्रेन टिकट की बुकिंग को लेकर भी रेलवे द्वारा कई बदलाव किए गए हैं। जिनके बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। तो आइए जानते हैं ट्रेनों की टिकट बुक करने को लेकर नए नियम…
– रेलवे स्टेशन समेत यात्री सुविधा केंद्र, पोस्ट ऑफिस, कॉमन सर्विस सेंटर पर भी टिकट बुक कराए जा सकते हैं।
– अचानक यात्रा के लिए आप तत्काल टिकट बुक सकते हैं, पहले की तरह आप तत्काल टिकट को एक दिन पहले भी बुक कर सकते हैं।
– वेटिंग टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
– इन ट्रेनों के लिए कोई अनरिज़र्व्ड टिकट जारी नहीं किए जाएंगे और ना ही ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट दिया जाएगा।
– अचानक यात्रा के लिए करंट काउंटर भी स्टेशन पर खुल गए हैं।
– ट्रेन रवाना होने से चार घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार हो रहा है, सीट खाली रहने पर तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा है।
– इसी तरह स्टेशन के करंट काउंटर से ट्रेन चलने के आधे घंटे पहले तक टिकट लिया जा सकता है।
कंफर्ट टिकट को कैंसल करवाते हैं तो?
– अगर कोई यात्री अपनी कंफर्म टिकट को कैंसल करवाता है या फिर अगर कोटे के तहत सिजर्व्ड सीटों की बुकिंग को अगर रद्द करता है तो इस सीटों की बुकिंग आप करंट बुकिंग पर कर सकते हैं। क्योंकि ट्रेन के 2 चार्ट एक 4 घंटे पहले और एक 2 घंटे पहले बनाया जाता है। आपको बता दें कि आप इन दोनों चार्ट के बीच भी कई टिकटों को रद्द कर सकते हैं। ऐसे में यात्री चाहे तो खाली सीटों के लिए करंट बुकिंग करवा सकते हैं।
– एक पीएनआर पर अगर चार लोगों का टिकट है और एक टिकट कन्फर्म होता है तो सभी को यात्रा की अनुमति मिलेगी।
– स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना वायरस का लक्षण मिलेगा तो यात्रा की अनुमति नहीं होगी। टिकट का पूरा पैसा लौटा दिया जाएगा, यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
– सोशल डिस्टेंसिंग का न केवल स्टेशन प्रवेश के वक्त बल्कि यात्रा के दौरान भी पालन करना होगा।
– ट्रेन में E-Catering की सुविधा ट्रेन में नहीं मिलेगी, पैकेज फूड व पानी यात्रियों को खुद खरीदना होगा।