PIC- ANI
नई दिल्ली. संत केशवानन्द भारती का आज सुबह निधन हो गया। वे केरल के कासागोड़ जिले के रहने वाले थे। संत केशनानंद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है। केशवानंद भारती इडनीर मठ के प्रमुख थे। बताया जा रहा है कि अगले हफ़्ते उनकी हार्ट वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी होनी थी, लेकिन रविवार सुबह अचानक उनका निधन हो गया।
इसलिए याद किए जाएंगे केशवानंद
केशवानंद भारती वही शख्स थे जिनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की आधारभूत संरचना को अक्षुण्ण रखने का फैसला दिया था। केशवानंद की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संविधान में बदलाव तो किया जा सकता है लेकिन उसकी आधारभूत संरचना के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है।
Kerala: Kesavananda Bharati Swamiji of Edneer Mutt in Kasargod passed away at the age of 79, today.
— ANI (@ANI) September 6, 2020
केशवानन्द भारती ने केरल के भूमिहीन किसानों को जमीन बांटने के लिए राज्य सरकार की लाए गए भूमि सुधार कानूनों को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। उस याचिका में केरल भूमि सुधार कानून 1963 को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किए जाने संबंधी 29वें संविधान संशोधन को चुनौती दी गई थी. इस मुकदमे में 24 अप्रैल 1973 को सुप्रीम कोर्ट ने 7:6 के बहुमत के आधार पर फैसला सुनाया था, जिसके तहत संविधान संशोधन के संसद के अधिकारों को सीमित किया गया।
We will always remember Pujya Kesavananda Bharati Ji for his contributions towards community service and empowering the downtrodden. He was deeply attached to India’s rich culture and our great Constitution. He will continue to inspire generations. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 6, 2020
पीएम मोदी प्रकट किया शोक
संत केशवानंद के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि पूज्य केशवानंद भारती जी को हम सामुदायिक सेवा के लिए उनके योगदान और दलितों को सशक्त बनाने के लिए हमेशा याद रखेंगे। उन्हें भारत की समृद्ध संस्कृति और हमारे महान संविधान से गहरा लगाव था। वह पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। ओम शांति।