श्रीलंका के क्रूड कैरियर एमटी न्यू डायमंड में दो दिन पहले आग लग गई थी। जिसे बुझाने का प्रयास अभी भी जारी है। आग तब लगी जब जहाज समुद्र के बीचों बीच था। ये हादसा श्रीलंका समुद्री तट से 37 समुद्री मील दूर पूर्व की ओर हुआ। जिसके बाद से ही भारतीय कोस्ट गार्ड और नेवी की टीम को रेक्स्यू ऑपरेशन में लगी हुई थी।। कोस्ट गार्ड के मुताबिक जहाज पर सवार 22 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है लेकिन जहाज का एक कर्मचारी अभी भी नहीं मिला। आग अब नहीं फैल रही है, इसे एक हिस्से तक सीमित कर दिया गया है। जल्द ही उस पर काबू पा लिया जाएगा, इंडिया कोस्ट गार्ड ने अपने तीन जहाजों और एक डोर्नियर विमान को इस ऑपरेशन में लगाया था।
Joint team connected tow with Tug Alp Winger & towing of Sri Lankan oil tanker 'MT New Diamond' commenced. Heavy smoke still observed onboard: Spokesperson of the Indian Navy https://t.co/0IHmyjmnZm pic.twitter.com/z0raZNT92a
— ANI (@ANI) September 4, 2020
नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक संयुक्त टीम ने टग ऐप विंगर के साथ टो को जोड़ा और श्रीलंकाई तेल टैंकर ‘एमटी न्यू डायमंड’ की टोइंग शुरू की। अभी भी जहाज पर बहुत ज्यादा धुंआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा INS सह्याद्रि ऑयल टैंकर को स्कार्ट कर रहा है। साथ ही स्थिति पर नजर बनाए हुए है। आग बुझाने के काम में Tug TTT1 को भी लगा दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही नौसेना और कोस्ट गार्ड मिलकर हालात को काबू में कर लेंगे।
300,000 बैरल प्रति दिन रिफाइनरी का संचालन करती है न्यू डायमंड राज्य द्वारा चलने वाली फर्म
न्यू डायमंड राज्य द्वारा चलने वाली फर्म करीब 300,000 बैरल प्रति दिन रिफाइनरी का संचालन करती है। जिस क्रुड कैरियर में आग लगी है, उसमें 270,000 टन ऑयल है। बता दें कि श्रीलंकाई क्रूड कैरियर न्यू डायमंड एक बहुत ही विशाल क्रूड कैरियर (VLCG) है।