PIC-https://www.deccanherald.com/
बीजापुर: बस्तर संभाग के बीजापुर में आज नक्सलियों ने जन-अदालत लगाकर चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि आईजी बस्तर पी. सुंदरराज ने दो ग्रामीणों के मारे जाने की फिलहाल पुष्टि की है उनका कहना है कि अन्य दो की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।
25 लोगों के अगवा होने की खबर
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को मौके पर भेजा गया। वहीं इस मामले में बीजापुर एसपी के अनुसार ग्रामीणों के मारे जाने की मिली है। अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने आगे बताया कि ये घटना नदी पार का है।
वहीं अन्य ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन पहले नक्सलियों ने मेटापाल और पूसनार गांव से लगभग 25 लोगों को अगवा किया था। जिनमें से 4 लोगों को मार दिया।
इसे भी पढ़ें- धमतरी मुठभेड़: जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर
30 अगस्त को मिला था ASI का शव
गौरतलब है कि बीते 30 अगस्त को बीजापुर में ही नक्सलियों ने कुटरु थाना में पदस्थ एएसआई नागैय्या कोरसा को अगवा कर लिया था। जिसका शव अगले दिन कुटरू-बीजापुर मार्ग पर केतुलनार के पास सड़क किनारे बरामद हुआ था। जानकारी के अनुसार ASI शाम को ड्यूटी से घर लौट रहा था तभी नकस्लियों ने अगवा कर लिया।