ग्वालियर. मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने के अपने बयान पर अड़ी हुई हैं। गुरुवार को जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि कमलनाथ सरकार थी तब भी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे परोसे जाने को कहा था, आज बीजेपी सरकार है तब भी कह रही हूं।
उन्होंने कहा कि कुपोषण खत्म करने के लिए जिस चीज की जरूरत होगी वह बच्चों को परोसा जाएगा। इमरती देवी ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर पौष्टिक आहार दिया जाएगा और जो बच्चे अंडे नहीं खाएंगें उन्हें फल दिए जाएंगे।
वहीं इस मामले में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है। सिंधिया ने कहा कि यह विषय सरकार और उनकी कैबिनेट का है। मैं एक कार्यकर्ता हूं, पार्टी-संगठन अलग-अलग है और सत्ता का काम अलग है।