इंदौर: चर्चित हनीट्रैप मामले में जेल में बंद महिला आरोपी और जेलर की अकेले में हुई मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसके कारण पुलिस महकमें में जमकर हड़कंप मचा हुआ है। फोटो देखने के बाद गुरुवार तड़के सुबह डीआइजी संजय पांडे मामले की जांच करने इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला जेल पर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- हनीट्रैप मामला : क्राइम ब्रांच ने मीडिया चैनल के दफ्तर में मारा छापा, कम्प्यूटर्स को कब्जे में लिया
दरअसल बुधवार को इंदौर जिला जेल में जेलर और हनीट्रैप आरोपी महिला की अकेले में मुलाकात के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल फोटो महिला बैरक का बताया जा रहा है। फोटो सोशल मीडिया में आने के बाद ही बुधवार देर शाम को जेल मुख्यालय से इंदौर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए बैरकों की तलाशी ली। इस दौरान कुछ बैरकों से खाने की बड़ी संख्या में सामग्री मिली।
मामले की जांच जारी
वहीं अचानक इंदौर पहुंचने के सवाल पर डीआइजी ने मीडिया से कहा कि वह जिला जेल में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने के कारण जांच के लिए आए हैं। इसी के साथ वायरल फोटो मामले की भी जांच कर रहे हैं।
हालांकि इससे पहले भी जेल डीजी की खास मानी जाने वाली अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी की भी नाम हनीट्रैप से जुड़ी आरोपियों से जुड़ चुका है। मामला तूल पकड़ता देख अदिति का तबादला कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था।
Mahakumbh Special Train: महाकुंभ के लिए मौला अली-आजमगढ़-मौला अली कुंभ मेला स्पेशल इन तारीखों पर चलेगी, देखें टाइमटेबल
Mahakumbh Special Train: संगम नगरी प्रयागराज में नए साल की शुरुआत बेहद शानदार होने जा रही है। वर्ष 2025 के...