दफ्तर में ​नहीं मिले SDM तो कुर्सी के सामने ज्ञापन पढ़ने लगे कांग्रेस नेता -

दफ्तर में ​नहीं मिले SDM तो कुर्सी के सामने ज्ञापन पढ़ने लगे कांग्रेस नेता

Image source :rajexpress.co

Image source :rajexpress.co

भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोपाल एसडीएम कार्यालय का है। जानकारी के अनुसार नरेला विधान सभा क्षेत्र के वार्ड -76 के गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन रहा है। गरीबों का राशन कार्ड नहीं बन पाने के कारण कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला इन सभी की समस्या को लेकर भोपाल एसडीएम कार्यालय पहुंचे।

परिवारों की माली हालत बहुत खराब

भोपाल एसडीएम कार्यालय पहुंचने के बाद जब वहां पर एसडीएम मनोज वर्मा नहीं मिले तो एसडीएम के दफ्तर में ही लोगों ने उनकी कुर्सी के सामने ही समस्या का ज्ञापन पढ़ा। कांग्रेस नेता ने बताया कि गरीबी रेखा में जीवन यापन करने के बावजूद उनके परिवार आज भी सरकार की योजनाओं से वंचित हैं, क्योंकि उनके पास गरीबी रेखा वाला राशन कार्ड नहीं हैं। कोरोना बीमारी के चलते काम धंधा बंद हो गया, जिससे परिवारों की माली हालत बहुत खराब है।

खाली कुर्सी को ज्ञापन सुनाया
मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने एसडीएम की खाली कुर्सी को ज्ञापन सुनाया और उनके कार्यालय में ज्ञापन इस उम्मीद के साथ छोड़कर लौट आए कि जिला प्रशासन जल्द ही गरीबों की मदद करेगा और उनके राशन कार्ड बन जाएंगे।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password