भोपाल: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ इलाकों में बाढ़ का कहर बरपा है। बाढ़ के हालातों के बीच प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जनता की हर संभव मदद के लिए मैदान में डटे हुए है। इसी सिलसिले में वे आज देवास जिले के नेमावर पहुंचे और यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायजा लिया।
बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के बाद सीएम शिवारज ने वहां के लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि चिंता ना करें, सभी को इस आपदा से बाहर निकाला जाएगा। अभी नुकसान हुए फसलों का सर्वे करवाया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर: श्रद्धालुओं को दूध और जल चढ़ाने की अनुमति
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय में वे कहते कि हमारे पास पैसे नहीं हैं, लेकिन मैं जनता के लिए कोई कमी नहीं आने दूंगा।