धमतरी: गरियाबंद-धमतरी बार्डर पर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। सोमवार को जवानों ने उसके शव के साथ एक बंदूक भी बरामद की है। फिलहा मारे गए नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दरअसल सुरक्षाबलों को गरियाबंद-धमतरी बार्डर पर घोरागांव के जंगलों में 30 से ज्यादा नक्सलियों के होने की खबर मिली था। सूचना मिलने के बाद ही रविवार देर रात सीआरपीएफ (crpf) और डीआरजी (drg) के जवान सीतानदी पार कर जंगल में पहुंच गए। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने सिंधिया के निर्वाचन को रद्द करने के लिए HC में दी चुनौती,मिला नोटिस
वहीं बाकी के नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकलें। सुबह जब जवानों ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग की तो घटनास्थल से उन्हें बंदूक, वर्दी और अन्य सामान मिले। जवानों ने सभी सामग्रियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।