नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (NPR) का काम कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फिलहाल टाल दिया गया है। जनगणना 2021 अब कब तक शुरू होगा इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना के चलते कांग्रेस महासचिव मोहम्मद सलीम का निधन, कुछ दिन पहले पत्नी की भी कोरोना से हुई थी मौत
दरअसल जनगणना प्रक्रिया के तहत लाखों अधिकारी इसमें शामिल होते हैं। ये सभी अधिकारी गांव-गांव जाकर प्रत्येक परिवार के संपर्क में आते हैं। जिससे कि वह उनकी जानकारी जुटा सके हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण को नजर अंदाज कर अधिकारियों के स्वास्थ्य को खतरे में नहीं डाला जा सकता। रविवार को 24 घंटे में 80 हजार के करीब पॉजिटिव केस आने के बाद इस पर पुन: विचार किया गया और इसे आगे के लिए टाल दिया गया है।
1 मार्च 2021 को तय थी तारीख
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पूरे देश में जनगणना की एक मार्च 2021 को तय थी। लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार ने अपनी प्राथमिकता सूची से जनगणना और एनपीआर को हटा दिया है।