रायपुर: प्रदेश कई शहरों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण के जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक जून से अब तक कुल 1049.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इसके अनुसार सबसे ज्यादै बीजापुर जिले में 2008.3 मि.मी. और सबसे कम सरगुजा में 726.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की गई है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह सरगुजा जिले में 0.3 मि.मी., सूरजपुर में 0.4 मि.मी., जशपुर में 2.3 मि.मी, कोरिया में 3.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई।
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज बेटी ने मां और भाई को गोली मारकर की हत्या,इलाके में फैली सनसनी
इसी तरह से रायपुर 6.0 मि.मी., बलौदाबाजार में 4.6 मि.मी., गरियाबंद में 2.2 मि.मी., महासमुन्द में 1.8 मि.मी., धमतरी 1.3 मि.मी, बिलासपुर में 0.6 मि.मी., रायगढ़ में 3.2 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 3.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई।