भोपाल। लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ा तालाब का पानी आज इंदौर-भोपाल हाइवे पर आ गया। इतना ही नहीं भारी बारिश के कारण भोपाल में कई नदी नाले उफान पर आ गए। वही बाढ़ के चलते आज थाना ईंटखेड़ी के अंदर पानी घूस गया और देखते ही देखते पूरा थाना परिसर पानी पानी हो गया। दूसरी ओर कोलार के कलियासोत नदी भी उफान पर आ जाने के कारण शिरडी पुरम मंदिर की दीवाल बह गई। बताया जा रहा है कि दीवार बह जाने से मंदिर को काफी नुकसान हुआ है।
इंदौर-भोपाल हाइवे पर आया पानी
राजधानी में लगातार हो रही बारिश से बड़ा तालाब लबालब भर गया है। बारिश के चलते तालाब का पानी इंदौर-भोपाल हाइवे पर आ गया। वहीं भौंरी के पास पानी आने से इंदौर भोपाल मार्ग पर कई जगहों पर सम्पर्क मार्ग टूट गया है।
कुलांस नदी उफान पर
तालाब की जीवनदायिनी कुलांस नदी भी उफान पर आ गई है। कुलांस नदी के साथ साथ नाले भी उफान पर है। नालों के उफान पर आने से कईं गांवों का सड़क सम्पर्क टूट गया है। भोपाल और आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों का भोपाल को जोड़ने वाले मार्गों से सम्पर्क टूट गया है।