भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार शाम से बारिश का दौर जारी है। राजधानी भोपाल समेत मालवा-निमाड में पिछले 2 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। सीहोर, रायसेन, बुरहानपुर, खंडवा, इंदौर, छिंदवाड़ा और खरगौन ऐसे जिले हैं, जहां मानसून सबसे ज्यादा एक्टिव है।
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ नए विधान सभा का भूमिपूजन आज, सोनिया और राहुल गांधी रखेंगे आधारशिला
राजधानी भोपाल और सीहोर में शुक्रवार रात से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र वेल मार्क लो यानि अति कम दबाव के क्षेत्र के रूप में और मजबूत हो गया है। जिससे छत्तीसगढ़ और अब मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो रही है। इस सिस्टम के अगले एक-दो दिन एक्टिव रहने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदी और नाले उफान पर हैं। जिसे देखते हुए भदभदा और कलियासोत बांध के कुछ गेट खोल दिए गए हैं।
रेड, यलो और आरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 6 जिलों में रेड और सागर संभाग के 10 जिलों में ऑरेंज और 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटों तक सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, अनूपपुर, डिंडौरी में लगातार बारिश हो सकती है। इसी के साथ उन्होंने सिवनी, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।