हाइलाइट्स
-
‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग ने जीते 11 ऑस्कर
-
‘वेस्ट साइड स्टोरी’ फिल्म ने जीते 10 ऑस्कर
-
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने जीते 8 ऑस्कर
96th Oscar: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ‘एकेडमी अवॉर्ड’ के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली हैं. अमेरिका में आज रात ऑस्कर के विजेताओं का ऐलान होगा, वहीं भारत में आप इसे सुबह 4 बजे देख पाएंगे. इस साल क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं. इसके बाद ‘पुअर थिंग्स’ को 11 नॉमिनेशन और ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ को नॉमिनेशन 10 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं अब तक के सबसे ज्यादा ऑस्कर जीतने वाली फिल्मों के बारे में.
‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग’
इस फिल्म ने 11 ऑस्कर (96th Oscar) जीते हैं. इसके डायरेक्टर पीटर जैक्सन है. वहीं स्टार कास्ट विगो मोर्टेंसन, इयान मैककेलेन, एलिजा वुड, सीन एस्टिन हैं. इस फिल्म को आप OTT पर प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा में देख सकते हैं.
‘टाइटैनिक’
टाइटैनिक साल 1997 में सिनेमाघरों में एक क्लासिक फिल्म थी. जिसने लोगों को सिनेमा की नई दुनिया से रूबरू करवाया था. इसे दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स कैमरून ने निर्देशित किया था. इस फिल्म ने 11 ऑस्कर जीते थे.
‘बेन हर’
हॉलीवुड फिल्म बेन-हर पर धर्मांतरण और क्रिश्चियनिटी के प्रचार का आरोप लगा था. चीन, फिलिस्तीन और कई अरब देशों ने इस फिल्म को बैन कर दिया. इस फिल्म ने 11 ऑस्कर जीते थे.
‘वेस्ट साइड स्टोरी’
वेस्ट साइड स्टोरी एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है. जो 1950 के दशक की रोमियो और जूलियट की क्लासिक कहानी बताती है. इस फिल्म ने 10 ऑस्कर अवार्ड जीते थे. हालांकि
‘स्लमडॉग मिलियनेयर’
स्लमडॉग मिलियनेयर फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. इस भारतीय फिल्म ने 8 ऑस्कर जीते थे. इसके डायरेक्टर डैनी बॉयल थे. तो वहीं स्टार कास्ट देव पटेल और फ्रीडा पिंटो थे.
यह भी पढ़ें: Bollywod News: बॉलीवुड के इन दिग्गज सितारों ने भोजपुरी फिल्म में किया था काम, देखें चौकाने वाले नाम