Chhattisgarh News: रायपुर में त्योहारों के दौरान नियमित जांच के दौरान पुलिस ने 928 किलो चांदी बरामद की है। यह घटना मौदहापारा थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाके में हुई। पुलिस ने चांदी की बड़ी मात्रा मिलने पर जीएसटी टीम को सूचित किया है। जीएसटी टीम अब आगे की कार्रवाई कर रही (Chhattisgarh News) है।
दिल्ली से फ्लाइट से आई चांदी
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति जिसका नाम सन्नी कुमार सिंह है, एक वाहन में सवार था। उस गाड़ी में 51 कार्टून थे, जिनमें चांदी की सिल्लियां रखी गई थीं। सन्नी के पास चांदी के स्वामित्व के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सन्नी से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि चांदी दिल्ली से फ्लाइट के जरिए आई थीं। इसे रायपुर एयरपोर्ट पर उतारकर शहर में लाया जा रहा था। चांदी की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपए आंकी गई है। हालांकि, अभी पुलिस ने यह नहीं बताया कि सन्नी चांदी की सिल्लियों को शहर में किसके पास ले जा रहा था या फिर पुलिस आरोपी सन्नी के सहारे मुख्य आरोपी तक पहुंचना चाह रही है। मामले की जांच जीएसटी टीम कर रही है। जिसे अंदेशा जरूर है कि शहर में चांदी के कारोबारी कौन-कौन (Chhattisgarh News) हैं?
जीएसटी की टीम करेगी जांच
इस मामले में जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि सामान को जब्त कर लिया गया है। अब टीम मामले की जांच करेगी और दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट (Chhattisgarh News) होगी।
ये भी पढ़ें: CG Dussehra Holiday 2024: छत्तीसगढ़ में दशहरा पर बच्चों की मौज, आज से स्कूलों में 6 से 10 दिन तक छुट्टी
बड़ा सवाल कस्टम के अफसर क्या कर रहे थे?
ऑटो में सवार सन्नी के मुताबिक, उसने रायपुर एयरपोर्ट से 51 कार्टून रिसीव किए। जिनमें चांदी की सिल्लियां थीं। ये माल दिल्ली से फ्लाइट द्वारा रायपुर लाया गया। इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट और रायपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों की नजर में ये चांदी के कार्टून क्यों नहीं आए? जबकि रायपुर पुलिस ने अपनी सामान्य चेकिंग में इसे पकड़ (Chhattisgarh News) लिया।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: दुर्ग में बस्ती वालों ने गुंडे को पीट-पीटकर मार डाला, शराब पिलाकर तलवार-डंडों से किया हमला