/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/youtube-THUMB-FINAL_Mosam-Update.webp)
style=
मध्यप्रदेश में मौसम का मिज़ाज इन दिनों लगातार बदल रहा है। दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों — जैसे बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम और धार — में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं, जबकि उत्तरी बेल्ट में मौसम साफ़ और शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोन ‘मोंथा’ अब लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो चुका है, लेकिन इसका असर अभी खत्म नहीं हुआ है। अरब सागर में सक्रिय एक और डिप्रेशन से नमी बढ़ रही है, वहीं राजस्थान और हरियाणा की ओर बने ऊपरी हवा के चक्रवात का भी असर दिख रहा है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में बादल, कुहासा और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हवा का रुख उत्तरी होने से ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी। 3 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है, जिसके असर से अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर और शहडोल में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि बाकी जिलों में बादल और बूंदाबांदी वाला मौसम बना रहेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें