/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/vande-bharat-train-3.jpg)
MP News: दो महीने पहले 7 जुलाई को दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई थी। लंबे समय बाद फिर से कुछ राज्यों को वंदे भारत की सौगात मिलने जा रही है। हालांकि, कम से कम 9 ट्रेनें चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से निकल चुकी हैं, जहां इन वंदे भारत एक्सप्रेस का निर्माण किया जाता है।
इन रीजनों में मिली सौगात
इन 9 ट्रेनों में से सबसे ज्यादा यानी 3 साउथ रेलवे को आवंटित की गई हैं। इस जोन में इतनी ही संख्या में वंदे भारत ट्रेनें पहले से ही चालू हैं। मुंबई में हेड क्वार्टर वाले वेस्टर्न रेलवे को नई खेप में से एक और वंदे भारत मिल गई है।
इसके अलावा, नॉर्थ वेस्ट, साउथ सेंट्रल, ईस्ट कोस्ट रेलवे और ईस्ट सेंट्रल को एक-एक नई वंदे भारत दी गई है। सूत्रों ने कहा कि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान भी लिस्ट में हैं और उन्हें नई ट्रेन मिलने की संभावना है।
देश में 25 वंदे भारत ट्रेनें
बता दें कि, भारत में अभी तक 25 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चार नॉर्थ रीजन में हैं। इसके बाद साउथ और मिडल रीजन में हैं, जिनमें से प्रत्येक में तीन ट्रेनें हैं। इसके बाद पश्चिमी, पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम रेलवे हैं, जिनमें से प्रत्येक में दो वंदे भारत हैं।
बाकी 9 जोन दक्षिण पूर्व मध्य, पूर्वी, पूर्वी तट, दक्षिण मध्य, दक्षिण पूर्वी, पूर्वोत्तर सीमांत, पूर्व मध्य, दक्षिण पश्चिमी और उत्तर पूर्वी रेलवे में एक-एक वंदे भारत है।
इन रूट्स में चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें
साउथ रीजन के लिए तीन वंदे भारत ट्रेनों में से एक 17 जुलाई को, दूसरी 31 जुलाई को और तीसरी 18 अगस्त को जारी की गई थी। हालांकि मंत्रालय ने अभी तक मार्गों की घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने कहा है कि इनमें से दो ट्रेनें जयपुर, जयपुर-इंदौर और जयपुर-उदयपुर से हो सकती हैं।
जयपुर-इंदौर वन्दे भारत की मिल सकती है सौगात
पिछले दो दिनों में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उदयपुर और नीमच रेलवे स्टेशनों का दौरा किया है। चुनावी राज्य राजस्थान को पहली वंदे भारत अप्रैल में (अजमेर-दिल्ली) मिली और बाद में जुलाई में उसे दूसरी ट्रेन (जोधपुर-साबरमती) मिली। एक और चुनावी राज्य मध्य प्रदेश को भी एक नई ट्रेन मिलने की संभावना है। मध्य प्रदेश को भी अप्रैल में पहली वंदे भारत मिली थी।
पटना-हावड़ा मार्ग पर भी चलेगी वंदे भारत ?
ईस्ट कोस्ट रेलवे को आवंटित एक ट्रेन ओडिशा के पुरी और राउरकेला में चलने की संभावना है। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे को सौंपी गई इन ट्रेनों में से एक पटना-हावड़ा मार्ग को पूरा कर सकती है। साउथ रेलवे को सौंपी गईं वंदे भारत के रूट को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश में अब भी सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल
MP News: 1 करोड़ की चोरी में शामिल तीन आरोपियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2 की तलाश जारी
MP News, vande Bharat Train, 9 Vande Bharat trains will run soon, election state MP-Rajasthan also in the list, New Vande Bharat trains, एमपी न्यूज़, वंदे भारत ट्रेन, जल्द चलेंगी 9 वंदे भारत ट्रेनें, चुनावी राज्य एमपी-राजस्थान भी लिस्ट में, नई वंदे भारत ट्रेनें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें