Advertisment

छत्तीसगढ़ की 9 ट्रेनें कैंसिल: रायपुर के नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम, 15-18 नवंबर तक नहीं चलेंगी लोकल गाड़ियां

9 Trains Canceled of Chhattisgarh: रायपुर के नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम, 15-18 नवंबर तक नहीं चलेंगी लोकल गाड़ियां

author-image
BP Shrivastava
trains canceled of Chhattisgarh

Trains Canceled of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रायपुर स्थिति दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम होना है, जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इससे 16 से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर के बीच 9 लोकल गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

इस काम के चलते ट्रेनें प्रभावित होंगी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के कार्यों को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लांचिंग की जाएगी। इस काम के लिए 15, 16 एवं 17 नवंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के कम्पलीट होते ही सड़क मार्ग के उपयोकर्ताओं को सुविधा के साथ ही रेल गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (Trains Canceled of Chhattisgarh) रहेगा।

ये भी पढ़ें: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: BJP के 35 साल के दुर्ग को हिलाने कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत, चुनाव का शोर थमा

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 15 नवंबर को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी।
  • 15 एवं 16 नवंबर को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।
Advertisment

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में ASI ने मांगे 5 हजार रुपए: प्रार्थी बोला- मैं आपका छोटा भाई हूं, मैडम ने कहा- मैं …10, 20, 50 वाली नहीं

Indian Railways railway news trains canceled of Chhattisgarh 9 trains canceled
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें