Advertisment

Sagar News: पिता को मुखाग्नि देकर 9 बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, देखने वालों के नहीं रुके आंसू

Sagar News: MP के सागर जिले के मकरोनिया में वार्ड क्रमांक 17 निवासी व पुलिस की रिटायर्ड एएसआई ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे।

author-image
Manya Jain
Sagar News: पिता को मुखाग्नि देकर 9 बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, देखने वालों के नहीं रुके आंसू

हाइलाइट्स 

  • सागर जिले में 9 बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज
  • 9 बेटियों ने  किया पिता का अंतिम संस्कार 
  • ब्रेन हेमरेज से रिटायर्ड एएसआई का हुआ था निधन 
Advertisment

Sagar News: MP के सागर जिले के मकरोनिया में वार्ड क्रमांक 17 (महात्मा गांधी वार्ड) निवासी व पुलिस की दसवीं बटालियन से रिटायर्ड एएसआई (ASI) हरिश्चंद्र अहिरवार ब्रेन हेमरेज से पीड़ित थे।

जिसके चलते सोमवार 26 फरवरी को सुबह इनका निधन हो गया। रिटायर्ड ASI का कोई बेटा नहीं था, सिर्फ 9 बेटियां थीं।

बेटियों में से भी 7 की शादी हो चुकी थी। भाई न होने से सभी बेटियां ने अपने पिता का खुद अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।

Advertisment

    बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज 

26 फरवरी की दोपहर में जब हरिश्चंद्र की अर्थी घर से निकली तो सभी बेटियों ने उनको कंधा दिया।

यह दृश्य जिसने भी देखा, उनकी आंखे नम हो गईं। बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे।

सभी ने नम आंखों से हरिश्चंद्र को विदाई दी। मकरोनिया मुक्तिधाम में बेटियों ने अपने पिता को हिंदू रीति रिवाज से मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की सारी विधि को पूरा किया।

Advertisment

   बेटी वंदना ने बताया

बेटी वंदना ने बताया कि ‘पापा को हम सब से काफी लगाव था। हमारा कोई भाई नहीं है, इस कारण मेरे साथ सभी छोटी-बड़ी बहनों ने एक साथ बेटी होने का फर्ज निभाने का फैसला किया।

हमारे पिता ही हमारे संसार थे। पापा ने हम सभी बेटियों की परवरिश बेटों के समान ही की थी।

सागर sagar news 9 बेटीयों ने दी मुखाग्नि daughter funeral funeral by 9 daughtes last rituals by 9 daughtes युवती ने दी मुखाग्नि सागर समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें