Advertisment

8th Pay Commission की तैयारी तेज: चेयरमैन और 42 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

8th Pay Commission Update: 8वें वेतन आयोग को लेकर बड़ी अपडेट! सरकार ने चेयरमैन समेत 42 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द हो सकता है आयोग का औपचारिक गठन। जानिए पूरी खबर।

author-image
Shashank Kumar
8th Pay Commission Update

8th Pay Commission Update

8th Pay Commission Update: केंद्र सरकार ने 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन की दिशा में बड़ा कदम उठा लिया है। वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग (Department of Expenditure) ने चेयरमैन समेत 42 अहम पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Advertisment

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग के चेयरमैन और दो प्रमुख सदस्यों के नाम लगभग तय हो चुके हैं, और इनकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है। इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच उत्साह का माहौल बन गया है।

खर्च विभाग ने 21 अप्रैल को जारी किए दो सर्कुलर

वित्त मंत्रालय के खर्च विभाग ने 21 अप्रैल 2025 को दो सर्कुलर जारी कर 8वें वेतन आयोग के लिए नियुक्तियों का आदेश जारी किया। कुल 42 पदों में से 40 पदों पर प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर नियुक्ति की जाएगी।

इसमें दो निदेशक/उप सचिव, तीन अवर सचिव और 37 अन्य कर्मचारी शामिल हैं। वहीं, चेयरमैन और दो अन्य मुख्य सदस्यों की नियुक्ति अलग से की जाएगी। ये अधिकारी आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) तय होने के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे।

Advertisment

[caption id="attachment_804658" align="alignnone" width="1115"]8th Pay Commission Update 8th Pay Commission Update[/caption]

7वें वेतन आयोग से छोटा होगा 8वां पैनल

अगर पुराने ढांचे की बात करें तो 7वें वेतन आयोग में कुल 45 सदस्य थे, जिसमें चेयरमैन, 18 सचिवालय कर्मचारी, 16 सलाहकार और 7 अन्य स्टाफ शामिल थे। उस समय आयोग की अध्यक्षता जस्टिस अशोक कुमार माथुर ने की थी।

इसके मुकाबले, 8वें वेतन आयोग का आकार छोटा और अधिक फोकस्ड रखा जा रहा है ताकि कामकाज अधिक प्रभावी ढंग से हो सके। पहले भी 6ठे और 5वें वेतन आयोग में सदस्यों की संख्या कम थी, जो इस बार भी देखने को मिलेगी।

Advertisment

कौन होंगे चेयरमैन और सदस्य? जल्द हो सकता है एलान

सूत्रों के मुताबिक ,आयोग (8th Pay Commission Update) के चेयरमैन और दो प्रमुख सदस्यों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इन पदों के लिए अनुभवी और वरिष्ठ अधिकारियों को प्राथमिकता दी गई है। जल्द ही सरकार इन नामों की औपचारिक घोषणा कर सकती है। इसके बाद आयोग अपना कामकाज शुरू करेगा और कर्मचारियों के हित में नीतिगत सिफारिशों पर काम करेगा।

कर्मचारी संगठनों ने भी तेज की तैयारी

इसी बीच, नेशनल काउंसिल (JCM) की स्टाफ साइड ने भी आयोग के सामने प्रस्तुत किए जाने वाले मेमोरेंडम (स्मरण पत्र) की तैयारी शुरू कर दी है। 22 अप्रैल को हुई स्टैंडिंग कमेटी की विस्तारित बैठक में न्यूनतम वेतन, फिटमेंट फैक्टर, भत्ते, पदोन्नति नीति और पेंशन लाभ जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। एक ड्राफ्टिंग कमेटी बनाई गई है जो 30 अप्रैल 2025 तक विभिन्न संगठनों के सुझाव लेकर 20 मई 2025 तक अंतिम मेमोरेंडम तैयार करेगी।

सुझाव भेजने की अंतिम तारीख और ड्राफ्टिंग प्रक्रिया

स्टाफ साइड के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने एक सर्कुलर जारी कर सभी संगठनों से अपने सुझाव PDF और Word फॉर्मेट में भेजने को कहा है। सभी प्रमुख कर्मचारी संगठनों से विचार-विमर्श के बाद एक समग्र मेमोरेंडम तैयार किया जाएगा, जिसे 8वें वेतन आयोग के सामने पेश किया जाएगा। इससे कर्मचारियों की प्रमुख मांगों और अपेक्षाओं को समुचित तरीके से सामने रखा जा सकेगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  गांव से शहर तक सुपरहिट Business Idea: इस शानदार बिजनेस मॉडल से कमाएं लाखों रुपये, जानें कैसे करें शुरुआत ?

जल्द शुरू होगा आयोग का कामकाज

हालांकि सरकार ने अभी तक 8वें वेतन आयोग के औपचारिक गठन या उसके टर्म्स ऑफ रेफरेंस (ToR) की घोषणा नहीं की है, लेकिन लगातार आ रहे सर्कुलर और तेज होती आंतरिक गतिविधियों से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही आयोग का गठन पूरा हो जाएगा।

यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो अगले कुछ महीनों में 8वां वेतन आयोग अपना कामकाज शुरू कर देगा। इसके बाद लगभग 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 57 लाख पेंशनभोगियों के वेतन ढांचे और सेवा शर्तों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  IRCTC Tour Package: इस गर्मी कम खर्च में परिवार के साथ करें माता वैष्णो देवी के दर्शन, जानिए किराया समेत पूरी डिटेल

Central government employees 8th Pay Commission 8th pay commission news 8th Pay Commission Update 8वें वेतन आयोग Pay Commission News सरकारी वेतन आयोग 8th Pay Commission Chairman 8th CPC Latest Update कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी Sarkari News Today Government Pay Commission Increase in salary of employees Government News Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें