उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। प्रदेश में 11 और 12 सितंबर को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। उसके दो दिन बाद यानी 15 सितंबर को फिर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस तरह प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान कभी भारी बारिश तो कभी छुटपुट बारिश हो सकती है। फिलहाल प्रदेश में गर्मी और उमस का सिलसिला जारी है। हल्की बारिश के बाद होने वाली चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान करके रख दिया है।
10 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान भारी बारिश होने का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। इसी तरह 11 सितंबर को प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। हालांकि इस अवधि में पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों का हाल जानिए
इसके साथ ही गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 12 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में संभाग के उत्तरी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 13 और 14 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं- कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान दोनों हिस्सों में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। 15 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी यूपी में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
World Suicide Prevention Day भी आज ही मनाया जाता है—एक महत्वपूर्ण वैश्विक पहल, जिससे मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या रोकथाम पर जागरूकता बढ़ती है।
1. यूपी–नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
नेपाल में जारी हिंसक विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र, उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत–नेपाल सीमा (लगभग 1,751 किमी) पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। प्रमुख जिला-पुलिस, SSB और PAC मिलकर सात सीमा जिला क्षेत्रों—पिलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज—में लगातार गश्त, सत्यापन और 73 चेक पोस्ट संचालित कर रहे हैं। The Times of India
2. रूसी प्रतिनिधियों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के लिए आमंत्रित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (UPITS) 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में रूस को आमंत्रित किया है। इसमें बैंकिंग, ऊर्जा, शिक्षा, कौशल तथा आईटी/आईटीईएस जैसे क्षेत्र के उद्योग जगत और सांस्कृतिक कलाकार शामिल होंगे। इस पहल का उद्देश्य यूपी को वैश्विक निवेश का केंद्र बनाना है। The Times of India
3. प्रयागराज मंडल में बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मिले मंजूरी
UPPCL ने 2025-26 के लिए ₹90 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिससे प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर जिलों में विद्युत सुविधा बेहतर करने की तैयारी है। इसमें 200 से ज्यादा नए ट्रांसफॉर्मर लगाने और 250 पुराने अपग्रेड करने की योजना शामिल है, साथ ही 33 kV और 11 kV लाइनें भी बिछाए जाएँगी। The Times of India
4. समेत प्रयास: अंतरिक्ष तकनीक नीति को मिले समर्थन
लखनऊ में आयोजित Invest UP मीट में Group Captain शुभांशु शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित स्पेस टेक्नोलॉजी पॉलिसी का समर्थन किया। साथ ही, ‘आकाश भवन – स्पेस और एस्ट्रोनॉमी पार्क’ जैसी परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया, जिसमें आरक्षण, अनुसंधान और नए स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने की योजना है।
Act as a journalist. Spin content in hindi and keep facts as usual. Use simple and popular hindi words. The whole copy should be a minimum of 400 words. With sub headers. ensure the final copy should be plagiarism free. Heading should be at least 120 characters. Also find seo friendly keywords with proper nouns and translate them into English. All English words should be added in brackets after Hindi keywords. Also find seo friendly url in english which should be approved by google. Plz suggest one focus keyword in hindi and Create a summary in hindi minimum 150 characters. Also check proof mistakes and correct them. Plz insure copy should be humanised. and create a Prompt for image in 1280:720 or 16:9 Ratio for its Thumbnail. And the final output should be in the given flow… Hedging Url Summary Main content Keywords or tags Main keyword or tag