Advertisment

आयुष्मान योजना: छत्तीसगढ़ में 800 करोड़ बकाया, निजी अस्पताल बंद कर सकते हैं इलाज

Ayushman Bharat Scheme: रायपुर में IMA की आम सभा आयोजित हुई. बैठक में डॉक्टरों ने आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के भुगतान को लेकर नाराजगी जताई.

author-image
Harsh Verma
आयुष्मान योजना: छत्तीसगढ़ में 800 करोड़ बकाया, निजी अस्पताल बंद कर सकते हैं इलाज

   हाइलाइट्स

  • रायपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हुई आम सभा
  • डॉक्टरों ने आयुष्मान योजना के भुगतान को लेकर जताई नाराजगी
  • डॉक्टरों ने योजना के तहत काम बंद करने की दी चेतावनी 
Advertisment

Ayushman Bharat Scheme: राजधानी रायपुर में मंगलवार को IMA की आम सभा आयोजित हुई. बैठक में डॉक्टरों ने आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के भुगतान को लेकर नाराजगी जताई. बताया गया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों का लगभग 800 करोड़ रुपए बकाया है. सभा में डॉक्टरों ने योजना के तहत काम बंद करने की चेतावनी दी है.

स्वास्थ्य मंत्री से दो बार मुलाकात कर चुके हैं डॉक्टर

मंगलवार को IMA रायपुर की समान्य सभा की बैठक हुई।

शासन से भुगतान नहीं मिलने को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि भुगतान रुकने की हालत में उपचार करना मुश्किल होता जा रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि IMA मेंबर राज्य की दूसरी शाखाओं से बातचीत करेंगे. ताकि वित्तीय प्रबंधन की कमी में काम बंद करने या सीमित करने पर विचार कर सकें. 

डॉक्टरों ने बताया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रायपुर के पदाधिकारी पिछले 4 महीने में दो बार स्वास्थ्य मंत्री से और ACS रेणु पिल्ले से मुलाकात कर इस बारे में बता चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही भुगतान का भरोसा दिया था, मगर प्रयास तेज नहीं किया गया.

Advertisment

   छोटे हॉस्पिटल नहीं कर पा रहे काम

मीडिया से बातचीत में IMA रायपुर के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत पिछले नवंबर से हॉस्पिटल का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जबकि योजना की गाइडलाइन में डेढ़ से दो महीने के बाद पेमेंट का प्रावधान है. 6 महीने से भुगतान लंबित होने के चलते छोटे हॉस्पिटल काम नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि अनियमित भुगतान की समस्या चलते हरियाणा और गुजरात में निजी अस्पतालों ने योजना के तहत मरीजों का इलाज पूरी तरह से बंद कर दिया है. 

अब डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल योजना में आ रही मुश्किलों को लेकर अधिकारियों से मिलेगा. इस पर जल्द निर्णय नहीं होता है, तो छत्तीसगढ़ राज्य में भी IMA बड़ा फैसला ले सकता है.

यह भी पढ़ें: PM Modi in CG: अंबिकापुर में PM Modi ने किया चुनावी सभा को संबोधित, बोले- पहले मतदान, फिर जलपान

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें