/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
शिमला, 19 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को पंचायती राज संस्थान के दूसरे चरण के लिए 1208 ग्राम पंचायतों में करीब 80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया और 75 कोविड-19 मरीजों और पृथक-वास में रह रहे लोगों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।
प्रवक्ता के मुताबिक, सोलन जिले के नालागढ़ विकास खंड की नंदपुर ग्राम पंचायत में सर्वाधिक 96 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
जिला परिषद एवं पंचायत समिति के सदस्यों के लिए डाले गए वोटों की गिनती 22 जनवरी को होगी।
उन्होंने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया 23 जनवरी तक पूरी होगी। पहले चरण के मतदान के दौरान रविवार को 1227 पंचायतों के लिए मतदान हुआ था।
प्रवकता ने कहा कि तीसरे एवं अंतिम चरण के दौरान बृहस्पतिवार को 1137 पंचायतों के लिए मतदान होगा।
भाषा शफीक माधव
माधव
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें