Advertisment

MP News: ओंकारेश्वर रिजर्वायर में लगेगा 80 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट, इन कंपनियों ने लगाई बोली

मप्र के ओंकारेश्वर रिजर्वायर  में बनने वाले फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को लेकर एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड बोली लगाई है।

author-image
Agnesh Parashar
MP News: ओंकारेश्वर रिजर्वायर में लगेगा 80 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट, इन कंपनियों ने लगाई बोली

खंडवा। मप्र के ओंकारेश्वर रिजर्वायर  में बनने वाले फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट को लेकर एनटीपीसी रिन्युएबल एनर्जी लिमिटेड बोली लगाई है। सौर परियोजना के लिये बोलियां लगाने का काम 8 अगस्त 2023 को रेवा उल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) ने किया।

Advertisment

यह सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) और एमपी उर्जा विकास निगम लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। बोलियों से 3.80 रूपये/केडब्ल्यूएच की दर सामने आई है और परियोजना से पैदा होने वाली बिजली का इस्तेमाल एमपी राज्य डिस्कॉम द्वारा किया जायेगा।

एनटीपीसी की फ्लोटिंग सौर उर्जा परियोजना

इस परियोजना के पूरा हो जाने पर एनटीपीसी की फ्लोटिंग सौर उर्जा परियोजनाओं की कुल क्षमता 342 मेगावाट तक पहुंच जायेगी। जलाशय के ऊपर बनने वाली सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर परियोजना इस समय देश में तेलंगाना में एनटीपीसी रामगुंडम है, जिसकी क्षमता 100 मेगावाट है।

पीएनजी मिश्रित परियोजना

वर्तमान में एनटीपीसी समूह की 3.3 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा परिचालन क्षमता है जबकि 20 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता पाइपलाइन में है। जिसमें 4 गीगावाट उर्जा भंडारण प्रणाली और देश की पहली हरित हाइड्रोजन आधारित पीएनजी मिश्रित परियोजना शामिल है।

Advertisment

एनटीपीसी का नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्य

एनटीपीसी 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। और इसके साथ ही एनटीपीसी हरित हाइड्रोजन प्रौद्योगिकी और उर्जा भंडारण क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी के तौर पर स्थापित होगी।

प्रदेश का पहला फ्लोटिंग प्लांट

खंडवा जिले में विश्व का सबसे बड़ा पानी पर तैरने वाला सोलर एनर्जी प्लांट ओंकारेश्वर जलाशय में आकार लेगा। इससे गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलने के साथ ही जलाशय के पानी का वाष्पीकरण भी रुकेगा।

मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम की जन निज भागीदारी योजना अंतर्गत आकार लेने वाले इस सोलर प्लांट के दोनों चरण पूर्ण हो जाने पर हर साल करीब 1200 मिलियन यूनिट सोलर बिजली का उत्पादन हो सकेगा। यह प्रदेश का पहला पानी पर तैरने वाला सोलर प्लांट होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

IND vs WI 3rd T20:सूर्यकुमार यादव ने दिया उनके वन डे मचों को लेकर बड़ा स्टैट्मेन्ट, जानें पूरी खबर

MP Malkhan Singh: बागी मलखान सिंह आज थामेंगे Congress का हाथ, कहा…अन्याय बर्दाश्त नहीं!

Rahul Gandhi: राहुल गांधी राजस्थान में रैली को करेंगे संबोधित, मानगढ़ धाम से BJP को देंगे चुनौती

Advertisment

Shiney Ahuja Case: एक्टर शाइनी आहूजा को हाईकोर्ट ने दी राहत,अब Renewal करा सकेंगे पासपोर्ट

Bodyguard Director Siddique Passed Away: नहीं रहे ‘बॉडीगार्ड’ के मलयालम डायरेक्टर सिद्दीकी, दुखद खबर

NTPC MP news Omkareshwar मप्र न्यूज खंडवा न्यूज Khandwa News Renewable Energy एनटीपीसी ओंकारेश्वर floating solar project नवीकरणीय ऊर्जा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें