/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/DEE3-175.jpg)
मुंबईः Most Emotional Bollywood Movies: बॉलीवुड जगत में कई जॉनर की फिल्में दर्शकों के लिए पे होती है कोई हंसाती है तो कोई रूलाती है। ऐसी ही इंडस्ट्री की 8 धमाकेदार फिल्में आई जिसने रूलाने के मामले में करोड़ों की कमाई कर ली। इस फिल्म की एंडिंग ने जहां पर दर्शकों को रोने के लिए मजबूर कर दिया है। जिसे आज भी देखें जाने पर आंखें नम ही हो जाती है।
शाहरूख खान की देवदास से लेकर रॉकस्टार' (Rockstar) रांझना जैसी लव स्टोरीज की कहानी में एंडिंग रूलाती है आइए जानते है इन फिल्मों के बारे में...
1- वीर जारा ( Veer Zaara)
बॉलीवुड की इमोशनल फिल्मों में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर 'वीर जारा' का नाम लिस्ट में पहले से शामिल है जिसमें पाकिस्तान और भारत की पृष्ठभूमि से प्रेम कहानी को दर्शाया। फिल्म में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था जो फिल्म हिट साबित हुई. लेकिन, इसकी एंडिंग ने सबको इमोशनल कर दिया था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/new-galleries/2020/02/koimoi-recommends-veer-zaara-shah-rukh-khan-preity-zintas-classic-tale-of-love-by-yash-chopra-is-perfect-for-valentines-day-watch-001.jpg)
2-देवदास ( Devdas)
बॉलीवुड में ट्राएंगल लव स्टोरीज का ट्रेंड भी काफी ज्यादा था इस दौर में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय स्टारर देवदास आई थी। इसमें माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में थे। इस फिल्म को भी आज देखने पर किंग खान की अदाकारी याद आती है। बता दें, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरहिट रही थी. लेकिन, जिसने भी ये फिल्म देखी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
/bansal-news/media/post_attachments/img/2022/07/12/1600x900/Devdas_1657588659024_1657589126473_1657589126473.jpg)
3- आशिकी 2 (Aashiqui 2)
80-90 के दशक में आई एक्टर राहुल रॉय और अनु की आशिकी फिल्म ने जहां पर उस जमाने पर रिकॉर्ड तोड़े थे। वहीं पर इस फिल्म की तर्ज पर मॉडर्न जमाने में आई आशिकी 2 भी वैसा जादू जगाने में कामयाब रही, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। पहले औऱ दूसरी फिल्म के गाने तो खूब पसंद किए गए, लेकिन इस फिल्म का अंत सबको रुला देता है. यह फिल्म हिट रही, लेकिन इसकी एंडिंग दर्दनाक थी।
/bansal-news/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/3d2a78d04c6951428284c5372adf4063902040d8309ed28263ed0631722ec5c6._RI_TTW_.jpg)
4 -सनम तेरी कसम( Sanam Teri Kasam)
बॉलीवुड में एक और लव स्टोरी आई इसका नाम सनम तेरी कहानी रहा जिसमें सरस्वती और इंदर की लव स्टोरी को भला कोई कैसे भूल सकता है। इस फिल्म हर्षवर्धन राणे और मावरा हॉकेन की जोड़ी और लव स्टोरी की कहानी को काफी पसंद किया गया लेकिन फिल्म की एंडिंग सबकी आंखों में आंसू ला देती है।
![]()
5-रामलीला ( Ramleela)
रामलीला फिल्म का नाम भी सेड एंडिंग फिल्मों की लिस्ट में सामने आता है जिसमें दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की लव स्टोरी और इंस्टेंस केमेस्ट्री को लोगों ने पसंद किया। इस फिल्म में राम और लीला की प्रेम कहानी ने दर्शकों का दिल तो जीता, लेकिन आखिर तक सबकी आंखें भी नम कर देती है।
/bansal-news/media/post_attachments/rf/Image-621x414/LiveMint/Period1/2013/11/15/Photos/ramleela--621x414.jpg)
6-हमारी अधूरी कहानी (Hamari Adhuri kahani)
इस लिस्ट की अधूरी लव स्टोरी और रूलाने वाली एंडिंग में इमरान हाशमी और विद्या बालन स्टारर हमारी अधूरी कहानी का नाम भी पहले सामने आता है। इस फिल्म ने सबको इमोशनल कर दिया तो वहीं पर फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था।

7- दिल बेचारा (Dil Bechara)
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' दो कैंसर पीड़ित लव वर्ड्स की कहानी रही जिसने भी इमोशनल करने पर मजबूर किया। एक्टर के निधन के बाद फैंस सुशांत की फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहे तो वहीं पर फिल्म में एक्टर को देख हर किसी के आंसू रूक नहीं सके।
/bansal-news/media/post_attachments/images/newimg/07072020/07_07_2020-dil-bechara_20483026.jpg)
8- शेरशाह (Shershaah)
/bansal-news/media/post_attachments/stories/Shershah_Movie_Review_in_Hindi_1.jpg)
पढ़ें ये खबर भी-
नाखून काटकर कहां डालना चाहिए, इस पेड़ में गड़ाएंगे तो होगा ये लाभ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें