Advertisment

Tamil Nadu Fire News: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 11 की मौत, 24 से अधिक लोग झुलसे

पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 8 की मौत, 8 people killed in fire cracker factory in tamil nadu fire news

author-image
Bansal news
Tamil Nadu Fire News: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 11 की मौत, 24 से अधिक लोग झुलसे

चेन्नई। तमिलनाडु में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में भीषण आग (Fire) लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। (tamil nadu fire news) आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना पर लगातार ज्यादा जानकारियां आ रही हैं। पुलिस के मुताबिक आग तब लगी जब पटाखे बनाने के लिए केमिकल को मिलाया जा रहा था।

Advertisment

मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पटाखा फैक्ट्री के अंदर बार-बार विस्फोट हो रहा है। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट में लगभग 24 लोग घायल हो गए हैं।

दोपहर को हुआ हादसा, एक के बाद एक कई धामाके

हमारे सहयोगी टीओआई के मुताबिक हादसा दोपहर करीब 1.45 बजे हुआ। आग लगने के बाद धमाके लंबे समय तक जारी रहे, जिससे बचाव टीमों को घटनास्थल के करीब जाना मुश्किल हो गया। सत्तुर, शिवकाशी और वेम्बकोट्टई में दमकल केंद्रों से आग की लपटें और लड़ते हुए आग की लपटों को दूर करने के लिए मौके पर पहुंचे। कम से कम चार पटाखा बनाने वाले शेड नष्ट हो गए।

Advertisment

राहुल ने राज्य सरकार से की मदद की अपील
हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से घायलों की मदद करने और अंदर फंसे लोगों की रेस्क्यू की अपील की है।

11 की मौत, 24 लोग घायल
जिला अग्निशामक अधिकारी गणेशन ने बताया कि उन्होंने अभी तक 8 शव बरामद किए हैं, वहीं चौबीस लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें सत्तूर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हालांकि आग की लपटों पर काबू पाया गया है, लेकिन अभी धुआं निकल रहा है।

rahul gandhi Bansal News 8 people died Tamil Nadu Chennai chennai fire news fire bri firecracker news tamil nadu fire news Tamil Nadu government
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें