Advertisment

Lucknow Building Accident: लखनऊ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी, अब तक 8 लोगों की मौत, 13 मलबे में दबे और 27 घायल

Lucknow Building Accident: लखनऊ में 3 मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। 13 मलबे में दबे और 27 घायल हैं।

author-image
Rahul Garhwal
8 people dead so far due to collapse of 3 storey building in Lucknow Building Accident

Lucknow Building Accident: लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर में एक 3 मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। बेसमेंट काम चल रहा था और तभी बिल्डिंग गिर गई। मलबे में कई लोग दब गए। अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। 13 लोग मलबे में दबे हैं और 27 से ज्यादा घायल हुए हैं।

Advertisment

Lucknowहादसे की सूचना पर NDRF की एक, SDRF की 2 टीमें, फायर बिग्रेड और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। सभी टीमें लोगों की तलाश कर रही हैं।

हरमिलाप राकेश सिंघल की बिल्डिंग

बिल्डिंग के मालिक हरमिलाप राकेश सिंघल हैं। उन्होंने इसे किराए पर दिया था। बिल्डिंग में कई कंपनियों के गोदाम थे। LDA अधिकारियों ने बताया कि 2010 में बिल्डिंग का नक्शा पास कराया था। कुमकुम सिंघल के नाम से बिल्डिंग का नक्शा पास है।

सांसद RK चौधरी बोले- लापरवाही से हादसा

मोहनलालगंज से सांसद घायलों का हाल जानने लोकबंधु अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि RK चौधरी ने कहा कि ये हादसा लापरवाही के कारण हुआ है। मृतक के परिजन को 5 लाख और घायलों को 1 लाख की सहायता सरकार दे। वे DM को पत्र लिखकर लखनऊ की सभी जर्जर इमारत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे।

Advertisment

घायल ने क्या बताया ?

बिल्डिंग गिरने से घायल हुए अतुल ने कहा कि मैं और मेरा भाई अलग-अलग बिल्डिंग में काम करते हैं। जो बिल्डिंग गिरी है, उसमें मेरा भाई काम कर रहा था। बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलते ही भागकर भाई के पास पहुंचा। उसे बचाने में मुझे भी चोट आई। भाई भी घायल हुआ है। पहले पिलर गिरा तो लोग भागने लगे। तभी पूरी बिल्डिंग गिर गई।

ये खबर भी पढ़ें:पाकिस्तानी आर्मी ने कबूला- कारगिल जंग में हमारे सैनिक मारे गए, आर्मी चीफ बोले- देश और इस्लाम के लिए कुर्बानी दी

प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया ?

बिल्डिंग के पास काम करने वाले नसीम ने कहा कि मेरी ग्लास की दुकान है। गाड़ियों के लिए शीशे काट रहा था। तभी बहुत तेज आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो धूल का गुबार दिखा। मौके पर जाकर देखा तो हाईवे पर दवाइयां बिखरी पड़ी थीं। अफरा-तफरी मची थी। बिल्डिंग में ज्यादातर मजदूर ही थे। दवा वाले गोदाम में महिलाएं ज्यादा थीं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: एमपी में अब हर महीने बदलेंगे प्रॉपर्टी के दाम: अब जहां विकास, वहां हर 3 महीने में बढ़ेंगे रेट, सीएम ने दिए निर्देश

विधायक राजेश्वर सिंह ने कही जांच की बात

बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि रेस्क्यू तब तक चलेगा जब तक हम लोग संतुष्ट नहीं हो जाते। हर आखिरी व्यक्ति को बाहर निकालना है। घटना बहुत दुखद है। घायलों का ट्रामा सेंटर और लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरकार घायलों और मृतकों के परिवार के साथ है। मामले की जांच कराई जाएगी।

Building Collapse in Lucknow Lucknow building accident 5 dead in Lucknow building accident Lucknow building accident update लखनऊ बिल्डिंग हादसा लखनऊ बिल्डिंग हादसे में 5 की मौत लखनऊ में बिल्डिंग गिरी लखनऊ बिल्डिंग हादसा अपडेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें